NOTIFICATION FOR JOINING RDS PUBLIC AWARENESS PARTNER (PAP) PROGRAM

Welcome RDS Associates “Namaskaram”.

स्वागत आपके प्रयासों का जिनकी बदौलत आप RAJASTHAN DE-ADDICTION SOCIETY (RDS) की ऑफिशियल वेबसाईट पर आये। ये सोसाइटी राजस्थान के सभी मनोचिकित्सकों को एक माला की तरह सँजोकर जन कल्याण के उदेश्य से आगे बढ़ रही है। 

जिसमें मुख्य तौर पर मानसिक स्वास्थ्य एवं नशामुक्ति जनजागरूकता अभियान शामिल है। जिसकी आगामी योजना जो अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 के सत्र में पूर्ण होनी है वो निम्नलिखित उदेश्य पूर्ण करता है :

1. मानसिक समस्याओं के लिए समाज में व्याप्त भ्रांतियों एवं अंधविश्वासों को दूर करना। 

2. मनोचिकित्सा एवं नाशमुक्ति विशेषज्ञ की सेवाओ से समाज को रूबरू करवाना, ताकि समाज अपनी समस्याओं को विज्ञान के आशीर्वाद से दूर कर सके। 

3. समाज का मनोचिकित्सक एवं इस महान विज्ञान को देखने का नजरिया बदले, ताकि इससे पीड़ित इंसान को मदद मिल सके ना की तिरस्कार।

4.  समाज के हैपीनिस इंडेक्स पर कार्य कर, हर मुख मुस्कान की दिशा में बढ़कर, चिंता, तनाव, अवसाद को सामाजिक स्तर पर मैनेज किया जा सके।

5. युवाओ एवं समाज के सभी वर्गों को “नशामुक्त जीवन” जीने की प्रेरणा देकर, इसे भारत के मुख्य संस्कार की तरह समाज को स्वीकार करवाने के प्रयास किये जायें। जिसमें मनोचिकित्सक, चिकित्सक & चिकित्सावर्ग से जुड़ें सभी कर्मयोगी, फार्मा वर्ग से जुड़ें सभी ब्रांड एवं उनके प्रतिनिधि, मानव मन को सदियों से संभालने वाले सभी धर्मों के धर्माधिकारी, सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारी, प्रसाशन के सभी अधिकारी गण एवं सरकार के नुमाइंदे इस महान कार्य को धरातल पर उतारने के लिए सभी का सहयोग किया जायेगा।

हम उपरोक्त सामाजिक लक्ष्यों को कैसे प्राप्त करेंगे ??

1. राजस्थान के हर क्षेत्र को इन सब लक्ष्यों से जुड़ें पोस्ट, पोस्टर, शॉर्ट विडिओ, लॉंग विडिओ एवं विशेष पॉडकास्ट सोशल मीडिया के माध्यम से भेजें जाएंगे। 

2. सामाजिक संस्थाओ को साथ लेकर समाज की भ्रांतियों एवं अंधविश्वासों को दूर करने के लिए नुक्कड़ सभा कार्यक्रम करवाये जायेंगे। 

3. राजस्थान के हर एक जिले में इस सत्र 2025 – 2026 में एक RDS ROAD SHOW एवं RDS MUSIC FESTIVAL का आयोजन किया जायेगा।

उपरोक्त सामाजिक लक्ष्यों के लिए RDS से जुड़ी टीम :

हम सोसाइटी से जुड़ें इन कार्यों के लिये मजबूत टीम का गठन कर रहे है जो हमारे हर कदम पर तन, मन, धन से हमारा साथ देवें। अतः हमने RDS PUBLIC AWARENESS PARTNER (PAP) PROGRAM लॉन्च किया है। 

जिसमें हम सभी सामाजिक संस्थाओ, समाजसेवी महानुभावों, सोसाइटी से जुड़ें डॉक्टरस् एवं फार्मा ब्रांड का स्वागत करते है। आप निम्नलिखित फॉर्म भरकर, कृपया हमारा निमंत्रण स्वीकार करें। 

हम आपको PAP PROGRAM के Associate होने के नाते आपको मजबूती देने के लिये निम्नलिखित प्रावधान कर रहे है। 

1. आपको हमारे RDS MEMBER PORTAL में ON BOARD किया जायेगा। 

2. RDS के सभी रेजिस्टर्ड डॉक्टरस् के साथ पोर्टल के माध्यम से शानदार संपर्क करवाया जायेगा। 

3. RDS के PUBLIC AWARENESS PROGRAM को हकीकत बनाने के लिये पोर्टल के माध्यम से हर जिले की ऐक्टिविटी को प्लानिंग से लेके ग्राउन्ड तक पहुंचाया जायेगा।

कृपया निम्नलिखित फॉर्म भरकर, REGISTRATION करें।  

धन्यवाद।।


Discover more from Rajasthan Deaddiction Society (RDS)

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top